Logo

शगुन प्रयाग गौरव सम्मान पाकर हुए गदगद

प्रतापगढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित रानीगंज के तिवारीपुर गांव में आयोजित दंगल में विजेता और उपविजेता पहलवानों के साथ ही दोनों रेफरियों, संचालक और सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को शगुन प्रयाग गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर लोग गदगद हो उठे। सम्मान का अपना एक अलग ही महत्व होता है। कोई सम्मान छोटा या बड़ा नहीं होता। यह बात तिवारीपुर के दंगल में देखने को मिली। वहां जिन लोगों को शगुन प्रयाग गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया उन्हें अहसास हुआ कि वे भी इस आयोजन का एक हिस्सा हैं। आयोजन समिति के सदस्यों के समान उनका भी इस दंगल के आयोजन में महत्व है। फाइनल मुकाबले के दौरान एक अवसर ऐसा भी आया जब दर्शक दीर्घा में मौजूद कुछ लोग हस्तक्षेप करने लगे। बिना कोई समय गंवाए हल्का इंचार्ज रोहित यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। यह देख वहां मौजूद लोगों को अहसास हुआ कि किसी भी आयोजन की सफलता के लिए सिर्फ आयोजक मंडल ही नहीं बल्कि वहां मौजूद एक एक व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.