मनबढ़ दबंगों ने अधेड़ को पीटा ,आई गंभीर चोटें
कुंडा/ प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र बाघराय के जमलामऊ के समीप मनबढ़ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने अधेड़ युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।घटना गुरुवार की रात्रि की है जब उक्त पीड़ित अधेड़ युवक शादी विवाह से घोड़ा बग्घी का ऑर्डर ग्रामसभा नगरहन का पुरवा से करके रात्रि लगभग 11:30 पर अपने घर जा रहा था, तभी मुगलपुर चौराहे के समीप बाइक सवार दबंगों ने उसे रोकने का प्रयास किया।रात्रि ज्यादा होने की दशा में उक्त पीड़ित युवक घोड़ा बग्घी को न रोक कर और गति बढ़ाते हुए जमलामऊ की ओर मुड़ गया। बग्घी के न रुकने से उक्त दबंगों ने बाइक से पीछा करते हुए जमला मऊ से पहले ओवरटेक करते हुए बग्घी को रोककर बग्घी चालक की लात घूसों से जमकर पिटाई करने लगे, पीड़ित द्वारा हल्ला गुहार मचाने पर मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने पर पीड़ित की जान बच पाई।तदुपरांत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने रात्रि में ही दोनो युवकों को गाड़ी सहित थाने लेकर आई,और घायल अधेड़ का इलाज कराया।दबंग युवकों की मारपीट से घायल अधेड़ युवक को गंभीर चोटें आईं हैं।बता दें कि पीड़ित के अनुसार शुक्रवार को जब पीड़ित बाघराय थाने तहरीर देने गया तो बाघराय पुलिस ने तहरीर बदलवाने की बात कहकर पीड़ित को थाने से लौटा दिया।इसके बाद पीड़ित द्वारा दुबारा से तहरीर लिखाकर पुलिस को दी है।बता दें पीड़ित द्वारा दी गई दोनो तहरीर मीडिया के पास उपलब्ध है।ज्ञात हो कि खबर लिखे जाने तक उपरोक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज नही हो पाया था।