Logo

गरीब व असहाय परिवार की बेटियों के हाथों पर भी धूमधाम से रचेगी मेहंदी: रोशनलाल उमरवैश्य

हनुमान मंदिर समिति चिलबिला ने कराई बेटी की शादी दिए उपहार

प्रतापगढ़। हनुमान मंदिर चिलबिला में एक बिटिया की शादी धूमधाम से कराकर उपहार देकर विदाई की गई। मंदिर के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि ताला निवासी राजेंद्र प्रजापति ने अपने बेटी की शादी तय की थी लेकिन विवाह में खर्च होने वाली रकम की पूरी व्यवस्था न होने के कारण दिक्कत आ रही थी। जानकारी होने पर हनुमान मंदिर समिति ने यथासंभव व्यवस्था कराते हुए मंदिर परिसर में ही विवाह करवाने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को दूल्हे पक्ष के लोग बरात लेकर लम्भुआ से आए। विधि विधान से शादी की सारी रस्म निभाकर विभिन्न उपहार देकर विदाई की गई। जिसमें उमरवैश्य समाज के पदाधिकारी भी शामिल रहे। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि मंदिर समिति ने भी यह तय किया है कि जो भी गरीब असहाय अपनी बेटी की शादी तय किए हैं और वह पूरी व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं मंदिर समिति सभी का विवाह एवं यथासंभव उपहार देकर बेटियों की शादी करने की कोशिश करेगा। इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, राकेश कुमार, कैलाश मैनेजर, शोभनाथ, मदनलाल, सूरज उमरवैश्य, शनि महाराज, विजय कुमार, छेदीलाल, देवानन्द, संतोष कुमार, सूरज, ऋषभ, अमन, आशीष लाइट, आदर्श कुमार, हरि नाम सिंह, विवेक कुमार, सोनू आदि रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.