Logo

श्रीमद् भागवतकथा हेतु निकली भव्य कलश यात्रा

सांगीपुर, प्रतापगढ़। जनपद के विकासखंड सांगीपुर के ग्राम ननौती ( पूरेभोला पांडे ) में राज कुमार तिवारी उर्फ राज तिवारी के आयोजकत्व में 24 मार्च से 30 मार्च 2021 तक चलने वाली श्रीमद् भागवतकथा ज्ञानयज्ञ हेतु तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती से पधारे कथाव्यास आचार्य देवव्रत जी महाराजकी अगुवाई में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व  गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलशयात्रा में जुटी भारी भीड़ से मुख्य आयोजक राजकुमार तिवारी उर्फ राज तिवारी एवं मुख्य यजमान उनकी माताश्रीमती कलावती तिवारी सहित परिवारीजन एवं आयोजक मंडल उत्साहित है। ज्ञात हो कि 24 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाली सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन के बाद 31 मार्च 2021 को पूर्णाहुति एवं हवन यज्ञ तथा 1 अप्रैल 2021 दिन (गुरुवार) को विशाल ब्रह्मभोज के महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। मुख्य आयोजक राज तिवारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन ने क्षेत्र के धर्मनिष्ठ भक्तों से अनुरोध किया है कि वे भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद्भागवत कथा को श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.