Logo

आरोपी को छुड़ाने के लिए दरोगा को कचहरी परिसर में पीटा

वर्दी फाड़ी, घरवालों ने बोला हमला, आधा दर्जन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। करेली थाने में तैनात दरोगा अर्जुन कुमार पर कचहरी परिसर में शनिवार को हमला हो गया। करीब एक दर्जन लोगों ने हिरासत में पेशी पर आए चोरी के मुल्जिम को छुड़ाने की कोशिश की। विरोध करने पर दारोगा से भिड़ गए। उसे जमकर पीटा गया, वर्दी फाड़ डाली। गला दबाने से वह बेहोश हो गया। कचहरी में मुजरिम को छुड़ाने की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने छह नामजद व एक अज्ञात पर हत्या के प्रयास समेत धाराओं में केस दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार शुक्रवार दोपहर चोरी के आरोप में गिरफ्तार की गईं रीना वर्मा पत्नी रामनाथ वर्मा निवासी सादियापुर की रिमांड लेने के लिए कचहरी परिसर पहुंचे थे। इसी दौरान कोर्ट रूम के बाहर रीना के पति रामनाथ वर्मा, ससुर मुन्नालाल वर्मा, दीपक यादव, अधिवक्ता सोनू यादव, जिआउदीन निवासी बड़ा ताजिया थाना कोतवाली व 6 अज्ञात ने दारोगा पर हमला कर दिया। रीना को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। दारोगा ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसपर हमल बोल दिया। किसी ने उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद हमलावर भाग निकले। दारोगा को कचहरी में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने और बाद में पहुंची पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचाया। कर्नलगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर तलाश की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.