शहीद की स्मृति में निकाली गई भव्य श्रद्धांजलि यात्रा
यात्रा में उमड़ पड़ा अपार जनसमूह
शमशेरगंज- प्रतापगढ़। विकासखंड लक्ष्मणपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बलीपुर परसन निवासी नौसेना मेडल लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी 1 अक्टूबर 2021 को त्रिशूल पर्वत पर शहीद हो गए थे। वीर शहीद को नमन करने पास पड़ोस के ही नही वरन दूर दराज से आये हुए लोग आज शहीद की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि यात्रा में शामिल हुए। योगेश तिवारी जिंदाबाद, योगेश तिवारी अमर रहे, भारत माता की जय के नारों से आकाश गुंजायमान होने लगा। एक बार पुन: लोगो की आँखे अपने वीर सपूत की याद में नम हो गई।आज से दो वर्ष पहले की ही तो बात है जब शहीद योगेश तिवारी क्षेत्र की शान हुआ करता था।आज भी पूरे क्षेत्र को ही नहीं वरन देश को अपने बेटे पर गर्व है। आज सभी की जुबान पर बस योगेश का नाम तैर रहा था ।वीर शहीद की स्मृति श्रद्धांजलि यात्रा शमशेरगंज बाजार से होते हुए चमरूपुर शुक्लान चौराहे से होकर शहीद निवास बलीपुर परसन गाँव में समाप्त हुई। लोग श्रद्धांजलि यात्रा में सहभागी होकर अपने को धन्य समझ रहे थे।लोगों का हुजूम ये बताने के लिए काफी था कि लोग अपने शहीदों के प्रति कितनी आस्था रखते हैं।यात्रा में शामिल लोगों में संजय शुक्ल, पवन कुमार शुक्ल, राकेश त्रिपाठी,फारूक भाई,अरविन्द दुबे,अशोक शुक्ल,जवाहर लाल मौर्य,अनूप त्रिपाठी आदि तमाम व्यक्तित्व रहे।शहीद के भाई साहित्यकार आशुतोष “आशु” ने नम आँखो से सभी का आभार जताया।