पार्षद और नागरिकों ने झाड़ू लगाकर किया श्रमदान
फाफामऊ। प्रधानमंत्री के आवाहन पर रविवार को एक घंटे का स्वच्छता अभियान चला कर क्षेत्र व आसपास के इलाकों में पार्षद और नागरिकों ने मिलकर झाड़ू लगाकर सफाई की और लोगों से साफ सफाई करने की अपील किया। सफाई अभियान में फाफामऊ बाजार के बनारस रोड, इलाहाबाद रोड, प्रतापगढ रोड, तथा स्टेशन रोड पर बृहद रूप से झाडू लगाकर कूड़ा उठाया गया। स्वच्छता अभियान मे मुख्य रूप से पूर्व पार्षद उपेंद्र सिंह, रामकुमार यादव, शांतिपुरम पार्षद सुरेंद्र यादव, फाफामऊ पार्षद निशा गुप्ता, बहमल पुर पार्षद तारादेवी, मलाका पार्षद आरती मौर्या, श्यामबाबू गुप्ता, आरडी वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र केशरवानी आदि रहे। इसी तरह क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर भाजपा नेता सुशील त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान रामेंद्र पटेल, राममूर्ति प्रजापति सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।