चांदी के हौदे पर सवार होकर निकले भक्तों को दर्शन देने भगवान श्री कृष्ण और बलभद्र
ऐतिहासिक त्रिवेणी मार्ग कीडगंज दधिकान्दो मेला में उमड़े लोग
प्रयागराज। प्राचीन श्री दधिकान्दो मेला कमेटी त्रिवेणी रोड कृष्णा नगर कीडगंज के द्वारा एवं आकर्षक चौकी और भव्य लाइटिंग के साथ गाजे बाजे और धूमधाम के साथ त्रिवेणी मार्ग का दधिकान्दो मेला संपन्न किया गया मेले में भगवान श्री कृष्णा अपने भ्राता बलभद्र के साथ चांदी के हौदे पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दिए दल के साथ,ध्वज, पताका ,डीजे बैंड , भांगड़ा, और चौकी कमेटियों के द्वारा सजाई गई भगवान श्री कृष्ण की लीला पर आधारित आकर्षक चौकिंया शामिल रही जिसमें प्रमुख रूप से *राधा कृष्ण, कृष्ण बलराम, कृष्ण और सुदामा की मित्रता,कृष्ण के द्वारा कंस का वध, श्री कृष्ण के द्वारा सत्यभामा का अहंकार का तोड़ना आदि रहे और संपूर्ण मेला क्षेत्र रोशनी कमेटी के द्वारा सजाई गई लाइट से जगमगा उठा जिसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग उमड़ पड़े और लोगों ने श्रद्धा भाव से सभी चौकियों को देखा और भगवान श्री कृष्ण और बलभद्र महाराज को नमन किया और आकर्षक लाइट का आनंद लिया इसके पूर्व कमेटी के संरक्षक और महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार हरिहर बाबा मंदिर कृष्णा नगर के प्रांगण में विधि विधान के अनुसार भगवान शिव, गणेश जी, भगवान श्री कृष्ण ,बलभद्र और रुक्मणी देवी, माता सरस्वती और राधा रानी की पूजन अर्चन कर मुकुट पूजन किया और आरती उतारी इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर, और कमेटी के पदाधिकारीयों में अजय जायसवाल, मनीष केसरवानी, लल्लन जायसवाल, राजेश केसरवानी, वेद प्रकाश,अशोक केसरवानी,कृष्णा साहू, पार्षद मुकेश लारा, अमरेश जायसवाल,राम मोहन साहू, परमानंद साहू ,गोपी केसरवानी, ने भगवान की आरती की। तत्पश्चात् भगवान श्री कृष्ण भ्राता बलभद्र माता रुक्मणी और राधा रानी को चांदी के होने पर सवार किया गया मेला का शुभारंभ पहलवान वीर बाबा कीडगंज से आरंभ हुआ जो त्रिवेणी रोड से होते हुए डॉट का पुल,आर्य कन्या चौराहा, शंकर लाल भार्गव रोड, एडीसी चौराहा से होते हुए ज्ञान पुस्तकालय पर समाप्त हुई मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 30 सितंबर को शाम 7:00 बजे दधिकंदो मेला परेड ग्राउंड कीडगंज में कंस वध का और जवाबी कीर्तन का आयोजन किया जाएगा मेले में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा विवेक अग्रवाल प्रमिल केसरवानी, मनोज मिश्रा,सुनील कुमार सोनू, नितिन केसरवानी, प्रदीप त्रिपाठी ,शैलेंद्र गुप्ता , बृजेश मिश्रा पार्षद रुद्र सेन जायसवाल एवं कमेटी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।