Logo

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता-त्रिवेणी प्रसाद पांडेय

जसरा में बूथ सशक्तिकरण की कार्यशाला सम्पन्न
लालापुर (प्रयागराज)। गुरुवार को जसरा पंचायत भवन में भाजपा की कार्यशाला आयोजित हुई जिसमे मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पांडेय ने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसने आपको एक से बढ़कर एक नेता दिया है जो देश के हित में लगातार कार्य करते रहते है। आगे उन्होने कहा की पार्टी के सभी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। कार्यक्रम में मौजूद जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मंडल के पदाधिकारी बूथ पर जाकर सत्यापन कराए और जो भी समस्या आएं उसको जिले में बताएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ला ने किया व संचालन मंडल महामंत्री भूपेंद्र पाठक ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का मंडल महामंत्री नीरज केसरवानी ने स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी रंगबली पटेल, शंभू नाथ खरे, राजा बाबू पाठक, बीरेंद्र पाठक, प्रीतम केसरवानी, आलोक पाठक, बच्चा मालवीय, सुरेश मिश्रा, अखिलेश, आशीष सोनकर, राजमणि पटेल, अशोक तिवारी, राहुल पाल, शिवाकांत तिवारी, शंकर लाल मधुकर, आदित्य शुक्ला, हजारी लाल पटेल, अवध बिहारी मिश्रा, दीप चंद गुप्ता, कमला द्रिवेदी, निधिश पाठक, अभिषेक शुक्ला, पवन दृवेदी, धर्मेंद्र दुबे, राम जी, आकाश, प्रवीण, बजरंग बहादुर, बुद्धि प्रकाश, श्याम मोहन, दिनेश, अमरजीत, संदीप, राम सागर, मनु, देवराज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.