Logo

सड़क हादसे में सब्जी ब्यवसाई पिता पुत्र की मुंबई में मौत।

लीलापुर-प्रतापगढ़ । मार्ग दुर्घटना में सब्जी ब्यवसाई पिता पुत्र की मौके पर मौत। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में मचा कोहराम। स्थानीय थाना अंतर्गत सिंधौर शमशेरगंज बाजार निवासी रामआसरे मौर्य 50 अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र मुंबई दिवा में रहकर थोक सब्जी का व्यवसाय करते थे सोमवार की सुबह लगभग 4:00 बजे सुबह अपने बेटे मुकेश 22 के साथ अपनी मोटरसाइकिल बुलेट पर बैठकर घर दिवा से बांद्रा जा रहे थे। जहां पर गाड़ी से उनका माल आना था की रास्ते में घाटकोपर स्थित फ्लाईओवर ब्रिज से मोटरसाइकिल समेत पिता पुत्र नीचे गिर गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई घाटकोपर पुलिस ने गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर निकाल कर सुबह लगभग 6:00 बजे परिजनों को सिंधौर शमशेरगंज सूचना दी दोनों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गई यहां से परिजनों ने दिवा में मौजूद मृतक की पत्नी संतोषी कुमारी को दूरभाष से सूचना दी तब मुम्बई में मौजूद परिजनो को घटना की जानकारी हुई रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। जिसको भी इस हृदय विदारक घटना की जानकारी हुई वह संत्वना देने घर पहुंचने लगा। मृतक के तीन बेटे थे जिसमें एक की साथ में ही मौत हो चुकी बड़ा बेटा रुपेश व बेटी अंजू का रो-रो कर बुरा हाल है। आज पिता पुत्र दोनों का मुंबई में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं दूसरे मामले में लीलापुर थाना क्षेत्र के दूल्हेपुर निवासी लवकुश सिंह 32 पुत्र शिव बहादुर सिंह टैंकर लेकर दिल्ली से राजस्थान जा रहा था की राजस्थान में ट्रक से टक्कर हो गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया राजस्थान पुलिस ने उसको लावारिस में अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वहां की पुलिस ने परिजनों को सूचना दी रोते बिलखते परिजन शव लेने राजस्थान रवाना हो गए जहां से आज घर पहुंचने पर सिंगवेरपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.