कब्र पर वृद्ध की डंडे से मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
करमा (प्रयागराज) । घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी के अन्तर्गत दानपुर चकिया में रविवार की सुबह चार बजे भोर में एक बुजुर्ग की किसी वजन दार हथियार से सर और आंख फोड़कर निर्मम हत्या कर दी गई। शव को मृतक के बाबा के कब्र पर ही छोड़ दिया गया सुबह जब ग्रामीण सौच के लिए बगीचे की तरफ गए तो देखा कब्र पर खून से लटपट 76 वर्षीय बुजुर्ग का शव कब्र के पास पड़ा हुआ था ग्रामीणों ने पहचान की तो पता चला कि गांव के ही रामबिसून भारतीया पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन भारतीय निवासी दानपुर चकिया की है ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई सूचना पर मृतक के पुत्र बहु रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे जहां रोते बिलखते देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस कर्मा चौकी इंचार्ज उमाशंकर जांच पड़ताल शुरू की लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला लेकिन ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। एसीपी कौधियारा संतलाल सरोज को बुलाया गया सूचना पर पहुंचे एसीपी कौधियारा ने डॉग स्क्वायड टीम और फोरेंसिक टीम को सूचना देकर बुलाया सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने सिंपल कलेक्ट किया वही डॉग स्क्वायड टीम ने घटना के कुछ दूरी पर एक घर में बांस का एक डंडा प्राप्त किया जो धूल्हा हुआ था। नीचे कुछ खून के धब्बे लगे हुए थे वही घूरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही एसीपी कौधियारा के द्वारा बताया गया कि घटना की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को पड़कर उनके साथ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मृतक के तीन बेटे और तीन बेटियां थे जिनकी शादी हो चुकी हैं वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों द्वारा बताया गया कि सुबह रोजाना पिताजी घर से कुछ दूर बैग में पिताजी के बाबा की कब्र है रोजाना वहां जाकर कब्र पर पुष्प अर्पित करते थे आज भी सुबह भोर 4:00 बजे पिता की कब्र पर पुष्प अर्पित करने के लिए गए थे कुछ देर बाद ही हम लोगों की सूचना मिली कि उनकी हत्या कर दी गई है। पोस्टमार्टम के होने के बाद परिजनों ने शाम 5:30 बजे उसी बाग में बाबा के कब्र बगल में ही मृतक राम बिसून भारतीया का कब्र में दफन कर अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर उपस्थित चौकी इंचार्ज कर्मा उमाशंकर हमराहियों के साथ बरौली प्रधान घनश्याम भारतीय, पूर्व प्रधान धर्मराज पटेल आदि मौजूद रहे।