Logo

सगरासुंदरपुर बाजार में मोबाइल चोरों का गिरोह सक्रिय

सगरासुंदरपुर । अगर आप साप्ताहिक बाजार सगरासुन्दरपुर  जा रहे हैं तो बिल्कुल सावधान होकर जाइए क्योंकि जैसे ही आप सब्जी खरीदने के लिए झुकेंगे वैसे ही आपकी जेब से आपका महंगा मोबाइल जादू जैसा गायब हो सकता है , यह नजारा आए दिन लीलापुर थाना के  सगरा सुंदरपुर  के साप्ताहिक बाजार  के दिन सुना जाता है और अगर आप चोर को पकड़ भी लिए और पुलिस को दे दिया तो और भी  आपको जलालत झेलनी पड़ सकती है कमोबेश ऐसी  घटना लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर निवासी समाजसेवी संजय शुक्ल के साथ घटी  तो  कई तरह की घटना सुनने  को  मिल  गई ,  ज्ञात हो कि पखवारा भर पहले  संजय शुक्ल सगरा के साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने के लिए जाते हैं और जैसे ही वह  सब्जी की दुकान पर सब्जी के लिए खरीदने के लिए झुकते हैं वैसे ही मोबाइल उनकी जेब से चोरी हो जाता है और संयोगात वह चोर को चोरी करते हुए देख भी लेते हैं और तेजी के साथ दौड़ कर चोर को  पकड़  भी लाते हैं पकड़े जाने के बाद वहा पर  ड्यूटी कर रहे पुलिस की गिरफ्त में देने के बाद भी  घंटो तमाशा होता रहा तमाम हीला हवाली  मशक्कत के सैकड़ो  लोग के  हस्तक्षेप के बाद संजय शुक्ल का मोबाइल बरामद होता है। ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं जो पुलिस तक पहुंचती हैं लेकिन कारवाई के नाम पर  कुछ  भी  नही  होता अभी कुछ दिन पहले रघवापुर के राधेश्याम पांडेय के भाई सहित दर्जनों लोगों के महंगे मोबाइल सगरासुन्दरपुर  के साप्ताहिक  बाजार से  गायब हो गए और  पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस आपसे ही सवाल करना शुरू कर सकती है  । क्षेत्रवासियो ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते  हुए  मोबाइल चोर  के  गिरोह को  बेनकाब  करने  की  मांग  की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.