हादसे में घायल दंपति में से पति की मौत
होलागढ़ (प्रयागराज)। स्थानीय थाना के सुंदर नगर तिराहा पर गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपती घायल हो गए थे। बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी थी। देर रात इलाज के दौरान पति कल्लू राम विश्वकर्मा (65) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जबकि पत्नी का इलाज अभी जारी है। बताया गया की दुर्गापुर, सांगीपुर निवासी कल्लू राम बाइक से पत्नी के साथ तेरही भोज हेतु जा रहा था।तभी तेज रफ्तार की जाइलो ने जोरदार टक्कर मार दी।पुलिस ने जाइलो को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज हेतु भेजा। वहां पति की मौत हो गई।उसके तीन बेटा व चार बेटी है। बेटा मुकेश विश्वकर्मा ने जाइलो चालक नाम पता अज्ञात के खिलाफ धारा 279, 337, 338 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है।