सर्पदंश से बालिका की मौत
मानधाता। प्रतापगढ़ रात में सोते समय सर्पदंश से एक बालिका की मौत हो गई। क्षेत्र के लाखूपुर गांव क निवासी शारदा प्रसाद चौरसिया की नातिन अनुप्रिया चौरसिया 13 वर्ष रात में चारपाई पर सो रही थी।विषैला सांप उसे डंस लिया।जब वह तेजी से चिल्लाई तो उसके नाना की आंखें खुली तो देखा कि वहां एक सांप मौजूद था।उस झाड़-फूंक कराने के पश्चात् प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। वह जन्म से ही अपने नाना नानी के पास रह रही थी।जो आदर्श शिक्षा निकेतन अमैयामऊ में कक्षा में पढ़ रही थी।