अजगरा मेले में दूसरे दिन उमड़ी भीड़
अजगरा, प्रतापगढ़। जनपद के अजगरा रानीगंज में भदवमास में ऋषिपंचमी के दिन से लगने वाला तीन दिवसीय अजगरा का ऐतिहासिक मेला में दूसरे दिन लोगो की भारी भीड़ उमड़ी लोग जमकर खरीददारी भी किए। दूर दराज आई महिलाएं लड़की बर्तन वा बितास की दुकानों पर खरीददारी करती नजर आई। वही साथ में आए नन्हे मुन्हे बच्चे किलकारियां मरते हुए खिलौने की दुकान पर नजर आए। वही मेले में आए नवयुवक ब्राइटी शो ढूंढते रहे और साथ ही हवाई झूला, मौत का कुंवा वा सर्कस का लुफ्त उठाकर चाट फुल्की खाकर जलेबी साथ घर लेकर जाते नजर आए। महिलाएं घर की गृहस्ती के सामनो की खरीदारी करती नजर आई। मेले में हर माल बीस रुपए माल चालीस रुपए की दुकानों पर महिलाओं वा बच्चो को भीड़ अधिक दिखी। मेले में लगी लड़की की दुकानों पर भी भीड़ दिखी।