Logo

सरकार हर गरीब को दे रही आशियाना-डॉ अमरेश तिवारी

उरुवा ब्लॉक सभागार में आवास लाभार्थियों को दिया गया स्वीकृत पत्र
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चुनाव में संकल्प पत्र के जरिए वायदा किया था कि कोई परिवार अब झुग्गी झोपड़ियों में बसर नही करेगा।प्रत्येक गरीब परिवार का अपना आशियाना होगा और यैसे परिवार भी मुख्य धारा से जुड़कर जीवन को खुशहाल बना सकेंगे। संकल्प की कड़ी में विकास खण्ड उरुवा के कुल 205 आवास के सापेक्ष मौके पर रहे 100  लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र मंगलवार को सौंपे गए। सीएम आवास स्वकृत पत्र वितरण में प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा भोला गौतम, सांसद रीता बहुगुणा जोशी के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला संयोजक नमामि गंगे डाक्टर अमरेश तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी उरुवा दिनेश सिंह,एडीओ पंचायत सुदामा राम गावड़े और प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश द्विवेदी सहित ब्लॉक स्टाफ मौजूद रहा। यहां वर्तमान सत्र मे कुल 205 मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत किये गए हैं।मौके पर मौजूद 100 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए हैं। इनकी पहली किश्त खाते में शीघ्र पहुंच जाएगी।आवास की कल्पना मात्र से लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रमुख प्रतिनिधि भोला गौतम ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सरकार की विकास योजनाओं का लाभ हर पात्र को मिले और योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक ढंग से हो। ब्लॉक कर्मी यदि किसी गरीब से पैसा मांगते हैं तो उसकी शिकायत ब्लॉक पर करें।आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई होगी। खंड विकास अधिकारी उरुवा दिनेश सिंह ने आवास निर्माण कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं।सांसद प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे डॉक्टर अमरेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं देकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संकल्पबद्ध है।देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोई परिवार भूखों नहीं मरेगा और हर गरीब के सिर पर छत होगी।डॉ तिवारी ने कहा यह संकल्प पूरा हो रहा है। मौके पर  प्रधान संघ अध्यक्ष उरूवा राजेश द्विवेदी, गोरे लाल गुप्ता, संदीप तिवारी आवास बाबू, सहायक विकास अधिकारी सुदामा राम गावडे सहित लाभार्थी व ब्लॉक स्टाफ मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.