बेटियों की शिक्षा व तरक्की से ही समाज व राष्ट्र की तरक्की : श्यामलाल
सिविल जज पद पर चयनित सोनाली सोनी को स्वजातीय लोगों ने किया सम्मानित
कुंडा-प्रतापगढ़। नगर पंचायत डेरवा बाजार निवासी शिक्षक अशोक सोनी की बेटी सोनाली सोनी पीसीएस जे की परीक्षा में अपना परचम लहराते हुए सिविल जज के पद पर चयनित हुई हैं। चयन की बाद से ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में विश्वकर्मा विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा मंदिर मानिकपुर के संरक्षक श्यामलाल विश्वकर्मा की अगुवाई में पदाधिकारियों ने उनके घर पहुंचकर पिता पुत्री को बधाई देते हुए माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। श्याम लाल विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। बेटियां एक नहीं, बल्कि दो-दो घरों को शिक्षित कर संवारती हैं। बेटियां जितनी आगे बढ़ेंगी, समाज भी उतना ही तरक्की करेगा। इसलिए बेटियों की शिक्षा में कोई कमी न छोड़े। उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहाकि सोनाली के सफलता से परिवार ही नहीं पूरे क्षेत्र व समाज के लोग काफी खुश व गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। विश्वकर्मा मंदिर के अध्यक्ष रामलखन विश्वकर्मा, हौदेश्वरनाथ धाम मेला प्रबंधक व बजरंग दल के संयोजक जुगनू विश्वकर्मा, विनोद गुरूजी, कुलदीप कुमार, स्वास्तिक विश्वकर्मा व सत्यम आदि ने जज बनी सोनाली को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।