Logo

जीआईसी प्रवक्ता के नए विज्ञापन को लेकर किया धरना प्रदर्शन

 प्रयागराज। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के बैनर तले विक्की खान के नेतृत्व में सैकड़ो प्रतियोगी छात्रों ने लोक सेवा आयोग पर एलटी (जीआईसी) एवं जीआईसी प्रवक्ता के नए विज्ञापन को लेकर धरना प्रदर्शन किया। लगभग 1:00 बजे के करीब लोक सेवा आयोग के अनुसचिव राजेश यादव प्रतियोगी छात्रों से मिलने गेट नंबर 2 पर आए। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विक्की खान ने लोक सेवा आयोग के अनुसचिव राजेश यादव को प्रतियोगी छात्रों के तीन बिंदुओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और वार्ता की l
एलटी(जीआईसी) एवं जीआईसी प्रवक्ता के नए विज्ञापन को लेकर उन्होंने बताया कि स्नातक समक्ष अहर्ता विवाद का समाधान हो चुका है। बी.एड. समक्ष अहर्ता विवाद के लिए कार्यवृत्त तैयार किया जा चुका है। शासन से लगातार पत्र व्यवहार हो रहा है l बी.एड. समक्ष अहर्ता विवाद के समाधान होते ही नया विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। एल टी,( जीआईसी)- 2018 के अवशेष श्रेष्ठता सूची में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के बाद उनकी फाइलें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को नियुक्ति की संस्कृति हेतु भेज दी गई है। एलटी(जीआईसी)- 2018 के अवशेष श्रेष्ठता की तीसरी सूची का कार्य सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशन में त्वरित गति से किया जा रहा है। जिस प्रकार 9 विषयों की तृतीय सूची जारी की गई थी, उसी प्रकार बचे हुए 6 विषयों की भी तृतीय सूची लोक सेवा आयोग द्वारा अति शीघ्र जारी कर दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में अंजनी कुमार पांडे, राजेश कुमार ( बालाजी ),कृपा शंकर निरंकारी, अनुराधा, उषा देवी, कोमल वर्मा ,अशोक कुमारी ,तौकीर अहमद, अंजू यादव, संजय चौधरी, शिवम यादव ,श्याम नारायण, ममता वर्मा ,जितेंद्र, शैलेंद्र कुमार सिंह, जय सिंह यादव, गणेश कुमार, अवधेश कुमार, डॉक्टर जेपी यादव, महेंद्र सिंह ,फरिंद्र कुमार पांडे, विपिन सिंह, वी के प्रजापति आदि लोग मौजूद थे l
Leave A Reply

Your email address will not be published.