भावी डाक्टरों की हुई व्हाइट कोट शेरेमनी, दिलाई गई शपथ
मेडिकल कॉलेज में आए तीसरे बैच के छात्रों की पढ़ाई शुरू
प्रतापगढ़। डाक्टर सोने लाल पटेल स्वशासी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने आए तीसरे बैच के भावी डाक्टरों की सोमवार को व्हाइट कोट सेरेमनी हुई। उन्हें शपथ भी दिलाई गई। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद पढ़ाई करने वाले मेडिकल स्टूडेंट का यह तीसरा बैच है। जिसमें सौ स्टूडेट हैं। इसके पहले दो बैच की पढ़ाई चल रही है। ये सभी पांच साल के बाद डाक्टर बन जायेंगे। उसके बाद मरीजों को अपनी सेवाएं देंगे। इस बारे में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ सलिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भावी डाक्टरों का तीसरा बैच आ गया है। परंपरा के अनुसार इनकी व्हाइट कोट सेरेमनी हुई। सभी को इसकी शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्रों ने अपना परिचय दिया। कुछ के अभिभावक भी आए हुए थे।