Logo

खेल प्रतियोगिताओं से निखरते हैं बच्चे- अवनीश मिश्र

विजेता टीम के साथ प्रतिभागी बच्चों का किया गया उत्साहवर्धन
ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पथरा संकुल टीम रही अव्वल
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)। खेलों से बच्चों की नैसर्गिक ऊर्जा का विकास होता है। प्रदेश सरकार विभिन्न स्तर पर खेलों को बढ़ावा देकर बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरा चुकी है।विकास खण्ड मेजा में सोमवार को संकुल स्तरीय कबड्डी खेल जा आयोजन किया गया है।आयोजन के विभिन्न वर्गो में संकुल पथरा की टीम विजेता रही है। मेजा ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक  विवेकानन्द पांडेय के निर्देशन में सोमवार को संविलियन विद्यालय पथरा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।इसमे संकुल पथरा,खूंटा,कोहडार,बंधवा, पिपरांव,मेजा, ढेरहन के बच्चों ने प्रतिभाग किया है।प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में पथरा संकुल की टीम विजेता और संकुल खूंटा की टीम उप विजेता रही।जूनियर वर्ग मे संकुल पथरा के बच्चे अव्वल रहे।दूसरा स्थान संकुल बंधवा की टीम का रहा।बालिका वर्ग की टीम का खिताब भी संकुल पथरा के नाम रहा।पिपरांव की टीम उप विजेता रही है।  खेल आयोजन को लीड कर रहे जिलाध्यक्ष प्रयागराज विशिष्ट बीटीसी अवनीश मिश्र ने विजेता टीम को बधाई देते हुए,खेल में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की हौसला अफजाई की है।उंन्होने कहा कि स्कूल स्तर पर होने वाले विभिन्न खेल आयोजनों से बच्चों में निखार के साथ उनके भविष्य के रास्ते खुलते हैं।मैँ सभी शिक्षकों को बधाई देता हूँ जो बच्चों को तराशने में पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं।आयोजन का संचालन विशिष्ट बीटीसी के जिला महामंत्री श्री नारायण त्रिपाठी ने किया है। मौके पर भूपेंद्र प्रताप सिंह, हँसराज पाल,मुदित विशाल,सुभाष मिश्र,वीरेंद्र,सचिन,महेश तिवारी, विनय कुमार,सहित बडी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.