अनाम स्नेह परिवार की महिलाओं ने भेजी सेना के जवानों को राखी
प्रयागराज। आज अनाम स्नेह परिवार की महिलाओं ने राजर्षि टंडन सेवा केंद्र बैंक रोड पर हरियाली तीज के अवसर पर सावन महोत्सव, रक्षा बंधन, कजरी गीत, नाच, गाना गा कर मनाया, उक्त अवसर पर दिव्यांग बहनों द्वारा निर्मित ग्यारह सौ राखी बार्डर पर तैनात जवानों के लिए कमाडेंट मनोज गौतम को भेंट किया। उपरोक्त कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती मधू एवं समाजसेविका अनुराधा ने आये हुये अतिथियों को बैच लगा कर एवं बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे बरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती यमुनोत्री गुप्ता, श्रीमती सुभाष राठी, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, श्रीमती शांति चौधरी, डॉ स्वीटी मौर्य, श्रीमती प्रेमलता शुक्ला, श्रीमती कमला देवी, डॉ सुधा पाण्डेय, डॉ अर्चना सिंह, श्रीमती आभा मिश्रा, फरीदा परवीन, पदमावती, श्रीमती प्रीति त्रिपाठी, श्रीमती निशा गुप्ता, हिना, सुनीता जायसवाल, सीमा आदि लोग उपस्थित रहीं।