प्रयागराज के फूलपुर कोतवाली का डीडी सिंह को मिली कमान,
फतेहपुर में बड़े-बड़े अपराधियों का कमर तोड़ने का कार्य कर चुके हैं तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर डी डी सिंह
कुंडा प्रतापगढ़। दीनदयाल सिंह एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर है जो की दिन-रात मेहनत करके अपराधियों का कमर तोड़ने का कार्य लगातार करते चले आ रहे हैं। कई थानों की कमान क्राइम ब्रांच की कमान दीनदयाल सिंह थाम चुके हैं। बता दें कि प्रतापगढ़ में तैनाती के दौरान कुंडा के मनगढ चौकी इंचार्ज रहते हुए जिले की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करने का कार्य दीनदयाल कर चुके हैं। जनपद के आसपुर देवसरा में एसओ के पद पर रहते हुए कई बड़े इनाम घोषित अपराधी, वारंटी कई मोटरसाइकिल सरगना गिरोह का खुलासा करने का कार्य अपने कार्यकाल में किया है। वही महेशगंज एसओ के पद पर तैनाती के दौरान अवैध दवा की फैक्ट्री का भंडाफोड़, अवैध असलहा का सरगना समेत भारी मात्रा में बरामद की करने का कार्य किया जा चुका है। प्रतापगढ़ में स्वाट टीम में तैनाती के दौरान कई अपराधियों कमर तोड़ने का कार्य करते हुए बड़ी कार्रवाई की। प्रतापगढ़ के बाद फतेहपुर स्थानांतरण होने पर कई थानों में इंचार्ज के पद पर रहते हुए बड़ी चोरी का खुलासा करने का कार्य करते हुए अपराधियों का कमर तोड़ने का कार्य डीडी सिंह के द्वारा किया गया है। फतेहपुर के बाद प्रयागराज जनपद स्थानांतरण होने पर शनिवार देर रात को फूलपुर का कोतवाली का इंचार्ज पुलिस कमिश्नर द्वारा दीनदयाल सिंह को सौपा का, जानकारी होने पर प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज के, संभ्रांत व्यक्तियों अधिवक्ताओं पत्रकारों द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई सोशल मीडिया के जरिए देने का सिलसिला जारी रहा।