ट्रक ने मारी कार में टक्कर मुकदमा दर्ज।
लीलापुर-प्रतापगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के चमरुपुर शुकलान गांव निवासी आशुतोष शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इक्कीस अगस्त को प्रयागराज से कार से वापस आ रहा था कि जैसे सुखपाल नगर चौराहे पर पहुंचा था कि तेज रफ्तार से लालगंज की ओर से आ रही UP78CN6115 नंबर की ट्रक ने मेरी कार में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मेरी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मुझे गंभीर रूप से चोटे आई। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।