Logo

विष्णु भगवान, एयर फोर्स स्कूल, फ्रेंड्स यूनाइटेड सेमीफाइनल में

राष्ट्रीय खेल दिवस फुटबॉल एवं टाइब्रेकर प्रतियोगिता
प्रयागराज। विष्णु भगवान् पब्लिक स्कूल झलवा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रारम्भ हुई। अंडर-14 फुटबॉल  प्रतियोगिता में कुल आठ टीम भाग ले रही है। फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार प्रथम क्वार्टरफाइनल मैच में मेजबान विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा ने सुपर स्ट्राइकर्स को 2 – 0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  ऋषभ पाल ने आदित्य उपाध्याय के पास पे प्रथम गोल किया। वहीं वैभव शुक्ला ने कुमार अंश के क्रॉस पे गोल किया। दिन के दूसरे क्वार्टरफाइनल में एयर फोर्स स्कूल बमरौली नै रेड बुल बॉयज को एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया। एयर फोर्स स्कूल की ओर से शादाब ने हिमांशु के पास पर एवं रामिश ने मयंक के पास पर गोल किये जबकि पराजित टीम की ओर से अभिनव ने गोल किया। तीसरे क्वार्टरफाइनल मैच में फ्रेंड्स यूनाइटेड ने अल्टीमेट वारियर्स को 1-0 से हराया। आशुतोष ने विजयी गोल मारा। उद्घाटन मैच में एयर फ़ोर्स स्कूल के प्रशिक्षक विवेक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.