गांवों के विकास के लिए सहकारी समितियों को मजबूत बनाना हमारा लक्ष्यः वाल्मीकि त्रिपाठी
प्रयागराज कौशांबी से 10 लाख सहकारी समिति का सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के द्वारा जिला पंचायत सभागार में सहकारिता सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पीसीएफ के चेयरमैन वाल्मीकि त्रिपाठी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हमारी सहकारी समितियां पुनः मजबूत हो रही है और राष्ट्र के लिए गांव गरीब किसानों के लिए बहु उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में सहकारी समितियां का बहुमूल्य योगदान रहा है और कोरोना काल में पूरे देश ने देखा कि हमारी सहकारी बैंक ने संकट की घड़ी में सरकार और जनता के बीच की एक मजबूत कड़ी साबित हुई है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह ने कहा कि सहकारी समितियां के माध्यम से हम अंतिम पायदान पर बैठे हुए लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करें महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में हमें और व्यापक कदम उठाना है और कुप्रथा को समाप्त करना है। इसके अलावा पूर्व विधायक दीपक पटेल, जिला अध्यक्ष गंगा पर अश्वनी द्विवेदी, जिला अध्यक्ष यमुना पार विभव नाथ भारती, डीसीबी चेयरमैन शिव मोहन मौर्य, डीसीएफ चेयरमैन चंद्र दत्ता एवं केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष विमलेश पटेल एवं पीसीएस के आरएम बृजेश कुमार ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम के संयोजक डीसीएफ अध्यक्ष अजय पांडे रहे। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया की सहकारिता सदस्यता अभियान 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चलाया जाएगा और प्रयागराज और कौशांबी मिलकर 10 लाख सहकारी समितियां के सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। कार्यक्रम का संचालन सहकारिता प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के सहसंयोजक चंद्रशेखर ओझा ने किया। इस अवसर पर सहकारिता प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक राम जी शुक्ला, राजेश केसरवानी मनोज निषाद, दीपचंद दिवाकर, रमामणि पांडे, अनिल मिश्रा एवं सभी सहकारिता से संबंधित सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं निदेशक उपस्थित रहे।