Logo

सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

कुंडा-प्रतापगढ़। बाघराय स्थित आरएसबी इंटर कॉलेज सुंदरगंज के सेवानिवृत हिंदी प्रवक्ता अमरनाथ शुक्ला गलगली का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आरएसबी इंटर कॉलेज सुंदरगंज मे शोक सभा प्राचार्य रामपूजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विद्यालय के प्रबंधक पूर्व विधायक सुरेश भारती, पूर्व प्राचार्य शिवशंकर शुक्ला, इन्द्रनारायण त्रिपाठी,रामबाबू त्रिपाठी, सचिन्द्र नाथ त्रिपाठी , राममूर्ति यादव ,इलियास खा, रमाकांत अनिल व उप प्रबंधक रामबहादुर पाण्डेय ने गहरा दुख जताया। साहित्यिक संचेतना मंच के संरक्षक एवं कवि अमरनाथ शुक्ला के निधन पर क्षेत्रीय कवियों ने गहरा दुख जताया है। साहित्यिक संचेतना मंच की शोकसभा में अध्यक्ष राममूर्ति अज्ञ ने कहा कि जीवन भर अपनी रचनाओं के माध्यम से शुक्ला जी ने समाज में जागरूकता लाने एवं समाज को जोड़ने का कार्य किया है, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
इस मौके पर लालप्रतापसिंह, तेजबहादुरसिंह, इंद्रकुमार इंदु, आशुतोष मिश्र, कमलेश पांडे, उमानरायण, सुभाष चन्द्र यादव, रामनरेश, रजत दुबे, नितिनसिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.