Logo

चंद्रयान 3 की सफलता पर रवि के पिता का विधायक व एसपी ने किया स्वागत

जनसत्ता दल एमएलसी गोपाल भैया विधायक विनोद सरोज राष्ट्रीय महासचिव डॉ केएन ओझा व नगर अध्यक्ष पति शिवकुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया
पुलिस अधीक्षक की तरफ से कुंडा कोतवाल कमलेश पाल ने मुंह मीठा कराते हुए पूछा कुशल क्षेम
कुंडा-प्रतापगढ़। चंद्रयान-3 की शानदार सफलता पर जहां पूरा देश गदगद व गौरवान्वित है। वही चंद्रयान 3 की टीम के सदस्य कुंडा निवासी युवा वैज्ञानिक रवि केसरवानी को उनकी सफलता पर बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है। गुरुवार को सांयकाल पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के प्रतिनिधि के तौर पर कुंडा कोतवाल कमलेश पाल अपनी टीम के साथ उनके आत्ता नगर आवास पर पहुंचकर पिता ओमप्रकाश केसरवानी व परिजनों को सफलता पर बधाई देते हुए एसपी से वीडियो कॉलिंग पर वार्ता कराई,। एसपी ने  बधाई देते हुए कुशल क्षेम पूछा। बधाई व शुभकामनाएं देने वालों के क्रम में शुक्रवार को जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के प्रतिनिधि के रूप में एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भैया, विधायक विनोद कुमार सरोज, जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर केएन ओझा, नगर पंचायत अध्यक्षपति शिवकुमार तिवारी, जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सरजू नगर के सुपर मार्केट स्थित ओमप्रकाश केसरवानी की किराना की दुकान पर पहुंचकर फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उनका मुंह मीठा कराया तथा रवि केसरवानी की शानदार सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। दीवानी न्यायालय सेंट्रल बार एसोसिएशन के संस्थापक अलाउद्दीन आजम एडवोकेट, मां ज्वालामुखी देवी मंदिर ट्रस्ट सचिव व पत्रकार महासंघ तहसील संयोजक डॉक्टर विजय यादव, तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष शीतल प्रसाद केसरवानी, अमीर मेमोरियल सेकेंडरी पब्लिक स्कूल प्रबंधक शकील अहमद एडवोकेट व कबीर अहमद, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल फरेदूपुर के प्रधानाचार्य नायडू  सर, एमएच महिला महाविद्यालय बरई के प्रबंधक डॉक्टर मुमताज अहमद, गरीब नवाज हॉस्पिटल के संस्थापक अध्यक्ष डा मोअज्जम, भगवत प्रसाद स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुप्ता, अमरावती देवी डिग्री कॉलेज टेकी पट्टी व तनु नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर दिनेश चंद्र त्रिपाठी, मानिकपुर व्यापार मंडल के संरक्षक अब्दुल हाशिम, मानिकपुर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल उर्फ डिंपू भैया, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद  धुरिया, पत्रकार शाहबाज खान व इजहार अहमद शेख ने युवा वैज्ञानिक रवि केसरवानी को उनकी शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मंगलमय की कामना की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.