सरायदली में आयोजित हुआ आकाशवाणी गाँव में कार्यक्रम
आकाशवाणी केन्द्र प्रयागराज के तत्वावधान में आकाशवाणी गाँव में कार्यक्रम का आयोजन सरायदली गाँव में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश कुमार शुक्ल निदेशक आकाशवाणी प्रयागराज ने कहा कि भारत गाँवों का देश है।आज भी गाँव बेहद प्रतिभा सम्पन्न है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ० दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि आकाशवाणी की पहल से गाँव की प्रतिभाओं को नया फलक मिलेगा। कार्यक्रम में डाॅ० दयाराम मौर्य रत्न,कमला देवी,हरिनाथ गौण,कुंजबिहारी लाल मौर्य काकाश्री,श्रीनाथ मौर्य सरस,रीतिका मौर्य रीतू,अमरनाथ गुप्ता बेजोड़,अनिल कुमार निलय के लोकगीत,पारंपरिक गीत,अवधी भाषा कबिता,सोलह संस्कार गीत आदि की प्रस्तुतिओं की रिकार्डिंग की गई।जिसका प्रसारण 26 अगस्त को आकाशवाणी प्रयागराज से किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार निलय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में बाल कवियों की रचनाओं की प्रस्तुतिओं की रिकार्डिंग की गई।बाल रचनाकारों में अनन्या,साक्षी,देवांश,लक्ष्मी,श्रृष्टि,आदर्श,चंदन,श्रवण,आयुष,श्लोक आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आनंद मोहन ओझा, राजीव कुमार आर्य, डा० चन्द्रेश बहादुर सिंह,राजेश कुमार,वीरेन्द्र कुमार,प्रेमदास मौर्य,बद्री प्रसाद हर्षित कुमार,विनय श्रीवास्तव,दीपक कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।