Logo

सपा की साइकिल यात्रा बेल्हा में आज

प्रतापगढ़। कल दिन शनिवार को सुबह 11.30 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन से लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव जी के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकलेगी, यह साइकिल यात्रा भारत देश के करोड़ों गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, मुस्लिम, छात्र, किसान, नौजवान और कामगारों के नेता माननीय अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी की नीतियों विचारों एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर भाजपा द्वारा शोषित प्रताड़ित और भयाक्रांत (पी०डी०ए०) पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिम के दर्द को बांटते हुए सत्ता के विकल्प के रूप में समाजवादी विचारधारा, समाजवादी सरकार की नीतियों को नौजवान, जनता के सामने रखते हुए जातिगत जनगणना की मांग एवं आरक्षण में हो रहे छेड़छाड़ किसानों के शोषण के मुद्दे को प्रमुखता से रखते हुए 9 अगस्त 2023 को क्रांति दिवस के क्रांतिकारी अवसर पर समाजवादी नौजवानों का क्रांतिकारी जत्था समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभिषेक यादव जी के नेतृत्व में इलाहाबाद से साइकिल यात्रा लेकर निकला है। साइकिल यात्रा उपरोक्त जनपदों के समाजवादी पार्टी कार्यालय एवं सभी विधानसभाओं तहसीलों में पहुंच रही है। जिसमें समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण पर्चा वितरण, संगोष्ठी, नुक्कड़ सभा, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। साइकिल यात्रा सुबह 11:30 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय मीरा भवन से अंबेडकर चौराहा पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए राजपाल चौराहा से सदर चौराहा से चौक घंटाघर होते हुए भंगवा चुंगी से ट्रेजरी चौराहा लोहिया पार्क में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कटरा मेदनी गंज होते हुए रानीगंज विधानसभा में प्रवेश कर रानीगंज से उड़ैयाडीह होते हुए पट्टी विधानसभा में प्रवेश करेगी और पट्टी में रात्रि विश्राम करेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.