जनसामर्थ्य सेवा संस्थान ने गरीबों को बांटी मच्छरदानी
प्रतापगढ़। जनसामर्थ्य सेवा संस्था द्वारा प्रतापगढ़ शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरमंदो को मच्छरों एवं कीड़े– मकौड़ों से बचने के लिए फोल्डिंग मच्छरदानी प्रदान की गई। संस्थान द्वारा 2 दिन से रात में 11 बजे निकलकर शहर के विभिन्न स्थानों पर जैसे बिहारागंज रोड, चिलबिला स्टेशन, बस अड्डा, जेल रोड आदि स्थानों पर लोगों तक इस सहायता को पहुंचाया गया जिनके पास रहने के लिए कोई आवास नहीं है एवं जो खुले में असुरक्षित तरीके से सड़कों के किनारे सोते हैं जिसके फलस्वरूप लोगो ने खूब सराहा एवं आशीष दिया। इस पहल में संस्थान के अध्यक्ष आकाश सिंह,अनु पंजवानी,अभिनन्दन तिवारी, प्रबल सोमवंशी, अंकित सिंह, सुभम तिवारी, दिव्यांश सोनी इत्यादि मौजूद रहें।।