Logo

जल जमाव से परिवार का जीवन हुआ बेहाल

मेजारोड के केशरी परिवार ने लगाई जिम्मेदारों से गुहार
जल जमाव से मोहल्ले में बीमारियां फैलने का बढ़ा खतरा
मेजा (प्रयागराज)। दरकते सामाजिक ताने बाने की वजह से सनातन संस्कृति के समरसता के भाव’जिओ और जीने दो’ लुप्त हो रहे हैं।बदले परिवेश में जंगल राज का एहसास उस वक्त होता है जब व्यवस्था पर ,जिसकी लाठी उसकी भैस वाली,सोच सिर चढ़ कर बोलती है।मेजारोड के आदर्श नगर मोहल्ले में जबरन बंद की गई नाली की वजह से हुए जलजमाव से एक परिवार बेहाल है।योगी सरकार की सख्ती और प्रशासन की मुस्तैदी यहां कुछ भी नजर नही आ रही है। मेजारोड बाजार के सिरसा रोड पर बसे आदर्श नगर मोहल्ले की हालत जलजमाव से बदतर है। यहाँ के लल्लू लाल केशरी के घर  के बाहर और अंदर गंदे पानी का इतना जमाव है कि परिवार का जीना खाना मुश्किल हो गया है।लोकनिर्माण विभाग ने यहाँ जल निकासी के लिए नाली बनवाई जरूर लेकिन केशरी के घर के आगे यह रोक दी गयी है।आलम यह है कि पीछे से आ रहा गन्दा पानी उनके दरवाजे के सामने जमा है।सड़ांध और बदबू से इस परिवार का जीना मुहाल हो गया है। लल्लू लाल केशरी ने कहा कि चाट खोमचा की दुकान चलाकर किसी तरह परिवार का पेट पालता हूँ।हम गरीब लोग किसी के सामने खड़े होकर विरोध करने की हैसियत में नही हैं।लोक निर्माण विभाग व पँचायत के प्रधान से कई बार शिकायत की गई लेकिन किसी ने गरीब की आवाज को गम्भीरता से नही लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकृष्ट कराकर इससे निजात दिलाने की मांग की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.