Logo

बिजली चोरी रोकने हेतु विद्युत विभाग ने उठाया सख्त कदम

खीरी(प्रयागराज)। उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश भर में विद्युत चोरी रोकने एवं अवैध ढंग से विद्युत उपयोग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने हेतु अभियान चलाया गया है। जिसके तहत गौरा पावर हाउस अवर अभियंता अभय कुमार एवं उनकी टीम द्वारा जोरवट,पाठकपुर,पौशला, खपटिहा,ऊंचगांव सहित दर्जनों गांवों में छापेमारी की गई। छापेमारी में बिना विद्युत कनेक्शन के विधि का प्रयोग कर रहे लगभग 40 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। अवर अभियंता अभय कुमार ने जनप्रतिनिधियों, प्रधान, जिला पंचायत एवं संभ्रांत व्यक्तियों से अपील किया कि वह लोग भी विद्युत चोरी रोकने में विद्युत विभाग का सहयोग करें और साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को विद्युत कनेक्शन करवाने हेतु प्रेरित करें। जिससे विद्युत व्यवस्था बहाली एवं सुचारू रूप से चलाने में सहायता प्राप्त हो सके। साथ ही साथ आम जनमानस से भी निवेदन किया कि बारिश का मौसम चल रहा है अतः विद्युत पोल, खुले तार, एवं विद्युत कार्य कुशल कारीगरों द्वारा ही कराएं और साथ ही साथ अपने पशुओं को भी विद्युत पोल से दूर रखें जिससे कि किसी भी असली घटना होने से आसानी से बचा जा सके। समय-समय पर अपने बिजली का मीटर रीडिंग करा कर विद्युत राशि जमा करें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.