अमर जनता इंटर कॉलेज कटरा गुलाब सिंह में स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन हुआ
कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ । अमर जनता इंटर कॉलेज कटरा गुलाब सिंह में स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ, जिसमें कई टोलियों में बंटे स्काउट व गाइड्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।आखिरी दिन आपातकालीन कैम्प बनाकर किए गए प्रदर्शन में स्काउट ऋषि अग्रहरि के दल को प्रथम स्थान, अनिकेत गुप्ता को द्वतीय व आदित्य सिंह की टीम को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह गाइड्स के दलों में भावना शुक्ला के ग्रुप को प्रथम तथा सुभाषिनी व आस्था सिंह की टीम को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागी दलों को भारतीय स्टेट बैंक कटरा गुलाब सिंह के प्रबंधक सागर त्रिपाठी, कालेज के प्रबंधक भैरव प्रताप सिंह, प्रधानाचार्या स्निग्धा पांडेय, शैलेन्द्र अग्रहरि, पत्रकार मतेन्द्र कीर्ति, मुख्य प्रशिक्षक संजीव शर्मा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कालेज के शिक्षक अनंत प्रकाश श्रीवास्तव, शिवकांत विश्वकर्मा, राम शिरोमणि,दिनेश कुमार, विजय पटेल,विनय प्रताप सिंह, अजीत कुमार,अनिल कुमार के साथ गाइड प्रशिक्षिका शिला देवी व विकास कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर कालेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।