जहरीला सांप के डसने से महिला की मौत,
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
कुंडा प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र के बारौ पटवारा गांव निवासी अजयकुमार पटेल उर्फ बीरू की पत्नी मंजूषा देवी बीते बुधवार की रात्रि अपने कमरे में बेड पर सो रही थी। भोर में गुरुवार को लगभग तीन बजे जहरीले सांप ने बेड पर चढ़कर महिला मंजूषा देवी को डस लिया। परिजन आनन फानन में इलाज हेतु सीएचसी बाघराय ले गए जहां डाक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। हालत नाज़ुक होने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मंजूषा देवी को मृत घोषित कर दिया। परिजन गुरुवार की देर शाम तक झाड़-फूंक व इलाज के लिए दौड़ते रहे। किंतु मंजूषादेवी की सांसे थम चुकी थी। पति अजय कुमार व बेटा शिवांश व बेटी वैष्णवी, जान्हवी का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी पर बाघराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला चिकित्सालय भेजा है।