Logo

पहले दिन ऑडिशन में बच्चों ने जलवे बिखेरे

प्रयागराज। सिनियर मिस एंड मिसेज इंडिया शो के तीन दिवसीय ऑडिशन के पहले दिन ऑडिशन में जिले के तमाम बच्चों ने अपने हुनर के जलवे बिखेरे। मुम्बई से आये एक्टर/डायरेक्टर समीर खान और दिल्ली से आई मॉडल एवं एक्ट्रेस इंदु सोलंकी ने बच्चों का ऑडिशन लिया। यह ऑडिशन अभी दो दिन 29 व 30 जुलाई को भी होटल हैरिटेज में होंगे। ऑडिशन दोपहर 12 से 2 बजे तक जूनियर केटेगरी 4 से 14 वर्ष, सिनियर केटेगरी 15 से 35 वर्ष व मिसेज केटेगरी 18 से 50 वर्ष पार्टिसिपेट कर सकते है। इस ऑडिशन में मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग, व एक्टिंग में पार्टिसिपेट हिस्सा ले सकते है। यहां ऑडिशन से सिलेक्शन होने पर सीधा ग्रैंड फिनाले में एंट्री दी जाएगी। पूरी इंडिया से टॉप 20 चुने हुए पार्टिसिपेट को झांसी उत्तर प्रदेश में बिग स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका दिया जाएगा।  जहाँ फ़िल्म स्टार राहुल रॉय भी होंगे। वो विनर को अपने हाथों विनर का ताज पहनाएंगे और आने वाली एस के फिल्म प्रोडक्शन हाउस की फिल्म “में बनुगी मिस बुंदेलखंड द बुमन पावर” में विनर को चांस दिया जाएगा। इस फिल्म में प्रयागराज की बेटी इसी शो  से 2022 की विनर मिस काशवी जयसवाल को भी चांस दिया जा रहा है। मिस काशवी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी।  उक्त जानकारी एक्टर डायरेक्टर मिस्टर समीर खान ने दी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.