Logo

एफसीआई ने एमआईएम टेस्ट किया प्रारंभ

भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने किसानों की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
प्रयागराज। चावल की रिसाइकिल रोकने को एमआईएम टेस्ट आरंभ किया गया है, जिससे फ्रेश मिल्ड चावल का पता लगाया जाता है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा भारत सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं एनएफएसए, पीएम पोषण, डबल्यूबीएनपी इत्यादि के लिए फोर्टीफाइड चावल का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। यह बातें शुक्रवार को भारतीय खाद्य निगम नैनी मे आयोजित प्रेस वार्ता में मंडल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल ने कही। उन्होंने बताया कि फोर्टीफाइड चावल में बहुत सारे सूक्ष्म पोषक तत्व आयरन, फोलिक एसिड, बी12 इत्यादि का समावेश किया जाता है जो बच्चों के विकास, गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक है। इस चावल संप्रदान से पूर्व सप्लायर द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित लैब से टेस्ट का सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023–24 के लिए खुली बाजार में बिक्री (घरेलू) की शुरुआत 28 जून से हुई जिसमे स्थानीय लघु आटा चक्की एवं खुदरा विक्रेताओं को प्रति सप्ताह खाद्यान्न की नीलामी किया जा रहा है, जिसके लिए गेहूं का सुरक्षित मूल्य 2125 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है जिससे कि बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमत को नियंत्रित किया जा सके। इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर सप्त ऋषि मंडल सहायक महाप्रबंधक (गु नि), श्याम सुंदर सिंह कारगिल योद्धा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अन्त में प्रबंधक (डिपो) एफएसडी नैनी नवीन कुमार मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.