भाजपा सरकार में वृहद रूप से कराया जा रहा वृक्षारोपण : विधायक
कोरांव (प्रयागराज)। सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण मुहिम के तहत विकासखण्ड कोरांव के बहियारी कला गांव में क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी अविनाश सिंह यादव, खण्ड विकास अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान विधायक राजमणि कोल ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से पूरे देश व राज्य में प्रकृति को बचाए रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वृक्षारोपण का मुहिम छेड़ दिया है। वृक्षों के कटान से ही आज हम सभी को प्रकृति की मार जैसे समय पर बारिश न होना और ऋतुओं का परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसी के साथ उपजिलाधिकारी अविनाश सिंह यादव ने कहा कि शासन द्वारा वृक्षारोपण हेतु पौधों को नि:शुल्क वितरण भी किया जा रहा है जिसको सभी लोग प्राप्त कर वृक्षारोपण करें व दुसरे को भी जागरुक करें। खण्ड विकास अधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सभी ग्राम सभाओं में प्रधानों के द्वारा वृक्षारोपण कार्य कराए भी जा रहे हैं जो वह ईमानदारी के साथ करें और प्रत्येक नागरिक को देकर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कराने का काम करें। इस दौरान मुख्य रूप से एडीओ पंचायत दिनेश चन्द्र पाठक, नायब तहसीलदार विनोद सिंह, एडीओ आईएसबी रामेश्वर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, विधायक पीआरओ रामाश्रय शुक्ला, संजय सिंह पटेल, सुनील कुमार मिश्र, जनार्दन शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह, संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।