चाकू से हुए हमला में तीन नामजद
होलागढ़(प्रयागराज)। स्थानीय थाना अंतर्गत मैरी गांव में गुरुवार को एक युवक पर हुए चाकू से हमले के मामले में तीन के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। शाहपुर कल्याण उर्फ नेवादा निवासी राज कुमार सरोज ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अनुज कुमार सरोज गुरुवार को किसी काम से कस्तूरी पुर कस्तूरी गांव जा रहा था। इसी बीच पप्पू पटेल से कुछ बात कर ही रहा था कि मैरी गांव के तीन सगे भाई विनय कुमार, विमलेश और संतलाल सरोज ने मिलकर उसके बेटे को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। यही नहीं उसकी बाइक भी तोड़ दी।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 324, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।