शौच गई युवती से दुराचार की कोशिश
लोकमित्र ब्यूरो
मऊआइमा (प्रयागराज)। शौच गई युवती से एक युवक ने दुराचार की कोशिश की। किसी तरह युवती शोर मचाते हुए घर की ओर भागी तब उसकी इज्जत बची। युवती की मां ने युवक के खिलाफ मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया किरांव निवासनीय एक परिवार खेत में धान की रोपाई करने चला गया। घर में अकेली सयानी बेटी थी। दोपहर में वह शौच के लिए घर से पचास मीटर दूर गई। आरोप है कि पहले से ताक में बैठे एक युवक ने उसे पकड़ लिया और दुराचार की कोशिश की। युवती धक्का देकर शोर मचाते हुए घर के अन्दर जाकर दरवाजा बंद कर लिया, तब कहीं उसकी इज्जत बची। परिजनों के आने पर आप बीती बतायी। युवती की मां ने गांव के अनिल कुमार पटेल पुत्र स्वर्गीय रामनाथ पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।