संगोष्ठी में बैंक सेविकाओं को दिलाई भूजल संरक्षण की शपथ
प्रयागराज। आर्य कन्या पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित “भूजल सप्ताह” के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में स्वयं सेविकाओं को भूजल संरक्षण की शपथ दिलाते हुए महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने कहा कि जल ही जीवन है इसलिए हम सबको उसका संचयन करना चाहिए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजेश कुमार गर्ग ने कहा जिन संसाधनों का हम प्रयोग करते हैं उनकी दीर्घगामी चिंता भी हमीं को करनी पड़ेगी। भूगर्भ जल विभाग, प्रयागराज के रवि पटेल ने कहा कि जल संचयन में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अतिथियों का स्वागत प्राचार्या प्रो. अर्चना पाठक ने किया जबकि संगोष्ठी का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना त्रिपाठी ने व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना सिंह ने किया। संगोष्ठी में उपप्राचार्या डॉ. इभा सिरोठिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति रानी जायसवाल सहित डॉ. ममता गुप्ता, डॉ.नीलांजना जैन, डॉ. अंजू श्रीवास्तव, डॉ. सुधा सिंह, डॉ. दीपशिखा पांडेय, डॉ. अमित पांडेय, डॉ. चित्रा चौरसिया, डॉ. श्रुति आनंद, डॉ. अमित कुमार, मनन सिंघल, श्रेया जयसवाल सहित डॉ.अंकिता चतुर्वेदी उपस्थित रहीं। संगोष्ठी के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पंकज जायसवाल, डॉ. राजेश कुमार गर्ग और प्रो. अर्चना पाठक सहित महाविद्यालय की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने परिसर के पीछे वृक्षारोपण भी किया।