ताजिया व कावड़ यात्रा को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
थाना अध्यक्ष ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की
शंकरगढ़(प्रयागराज)। थाना परिसर में कांवड़ यात्रा व ताजिया को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें सभी को शांति पूर्वक त्यौहार मनाए जाने की अपील की। बता दें कि श्रवण मास , कावड़ यात्रा चल रही है। 29 जुलाई को नगर में ताजिया का जुलूस निकाला जाएगा। पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाएं। यदि कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार की हरकत या समाज में अशांति बनाए जाने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि मैं 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर हूं, जब भी आवश्यकता पड़े फोन करें। उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारियों से साफ-सफाई तथा बिजली विभाग से विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की अपील की। बैठक में मूलचंद गुप्ता,उमा वर्मा,नेहा सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, मन पूरन सिंह, सुजीत केसरवानी, मोहित लाल, रोहित केसरवानी, पप्पू भारती, ज्ञानेंद्र मिश्रा, मनीष केशरवानी, मोहम्मद यूनुस मोहम्मद शकील, मोहम्मद सुहैल, मोहम्मद गुलफाम, मोहम्मद सेराज, सद्दाम, मोहम्मद अरशद, चंदन साहू,कांमता सिंह, अखिलेश द्विवेदी, ज्योति कनौजिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।