मऊआइमा (प्रयागराज)। मऊआइमा थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी में बिजली विभाग का मुद्दा छाया रहा। लोगों ने कहा कि यदि कोई घटना होती है तो बिजली विभाग जिम्मेदार होगा। मऊआइमा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक में नगर पंचायत मऊआइमा में दो स्थानों पर ट्रांसफार्मर जले हुए हैं।तथा झूल रहे तारों के टूटने और बिजली प्रवाहित हो रही केबिल के सडकों के निकट पडे रहने और पोलों में करंट उतरने से किसी भी समय बडी दुर्घटना हो सकती है। यदि मोहर्रम के जुलूस के पूर्व दुरुस्त नहीं किया गया तो ताजियादार इसका जमकर विरोध करेंगे।
ब्रेकिंग