एसपी एवं एएसपी रात में मोहर्रम की तैयारियों को परखने पहुंचे शेखपुर
कुंडा-प्रतापगढ़। 19 जुलाई से शुरु हो रहे मुहर्रम का त्यौहार तथा शेखपुर आशिक में बनाए जाने वाले बहुचर्चित गेट पर रोक लगने के मामले में 21 जुलाई को निर्णय आने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। जिससे शेखपुर गांव में पुलिस पीएसी का पहरा लग गया है। खुद एसपी, एएसपी मंगलवार की रात में गांव का भ्रमण कर माहौल देख मातहतों को निर्देश देकर देर रात वापस लौट गए। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर आशिक गांव में पिछले आठ वर्ष से मोहर्रम पर्व पर कोई न कोई विवाद खड़ा होता रहा है। इस बार शेखपुर आंशिक गांव में बनने वाले विवादित गेट पर रोक लगाए जाने को लेकर दाखिल पीआईएल को लेकर एक संप्रदाय के विशेष लोगों में आक्रोश है। गुरुवार से शुरू हो रहे मुहर्रम त्योहार तथा गेट बनाने के रोक को लेकर गांव में हो रही किसी तरह की हलचल का अवलोकन करने को एसपी सतपाल अंतिल, एएसपी रोहित मिश्रा पुलिस टीम के साथ शेखपुर गांव पहुंचे। एसपी गांव का जायजा लेकर रात में वापस चले गये।