Logo

मनाया गया मंगल पाण्डेय की जंयती

लोकमित्र ब्यूरो
बहरिया (प्रयागराज)। बुधवार को बड़ी संख्या में नव युवक ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कार्यालय पुरषोत्तमपुर उर्फ गारापुर में एकत्र होकर भारत माता की स्वतंत्रता के लिए अपना प्राण उत्सर्ग करने वाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर मंगल पांडेय की जयंती समारोह को बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। संस्थापक एवम् अध्यक्ष लवकेश मिश्र ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने स्वाधीनता की चिंगारी को धधकती हुई अग्नि में बदला तथा स्वतंत्रता सेनानियों को एक नई दिशा व प्रेरणा दी। ब्राह्मण पुत्र मंगल पांडेय स्वतंत्रता के पहले आंदोलन की वह ज्योति हैं, जिससे देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त होने की आशा मिली।  भारत मां के लिए सर्वप्रथम एवम् सर्वाेच्च बलिदान देने वाले ऐसे वीर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। मंगल पांडेय ने उन घटनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके कारण 1857 में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ भारत का पहला बड़ा विद्रोह हुआ, जिसे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के रूप में भी जाना जाता है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ब्राह्मण समाज के एकजुटता एवम् उन्नति के लिए शपथ ली। इस दौरान विनोद शुक्ल, सूर्य मणि पांडेय, शिशिर मिश्र, प्रमोद पांडेय, सुनील त्रिपाठी, आनंद शुक्ला, प्रवेश शुक्ला, भुनेश शुक्ला, कृष्णदेव दुबे, शिवा पांडेय, अमन मिश्र भीम, भगवत मिश्र, संजय पांडेय, सुभाष शुक्ला, सूर्यमणि मिश्र, पवन शुक्ल, अजीत पांडेय, कमला शंकर शुक्ला, दिनेश कुमार शुक्ल, मम्मू मिश्र, मनोज शुक्ला, रामचंद्र गिरी, प्रशांत तिवारी, विनय शुक्ल, पंकज शुक्ला, मधु शर्मा, आशीष शुक्ल, प्रमोद तिवारी आजाद, कृष्ण बल्लभ दुबे आदि उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.