Logo

कुंडा से करेंटी गंगा पुल तक सात मीटर चौड़ी सड़क का होगा निर्माण

28 करोड़ 35 लाख 11 हजार रुपए की लागत से बनेगी सड़क व बाईपास
सांसद विनोद सोनकर के प्रयास से सड़क की मिली स्वीकृति
कुंडा-प्रतापगढ़। कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के प्रयास से जल्द ही कुंडा बाईपास से करेंटी गंगा पुल तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनाए जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। करेंटी गांव में पुल से लेकर गोतनी रोड तक बाईपास बनाया जायेगा। कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि पुल बनने के बाद स्थानीय लोगों की मांग पर सांसद विनोद सोनकर ने प्रदेश सरकार को बाईपास के साथ कुंडा से सड़क को चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव दिया था। सांसद के प्रस्ताव पर लोकनिर्माण विभाग ने अधिकारियों से स्टीमेट मांग कर बीते 8 जुलाई को स्वीकृत देते हुए 2835.11रुपए की लागत से सड़क एवं बाईपास बनेगा। प्रदेश सरकार ने सात करोड़ आठ लाख अठहत्तर हजार रूपए की टोकन धनराशि जारी कर दी। कुंडा बाईपास से करेंटी गंगा पुल तक की सड़क की कुल लंबाई 9.710 किलोमीटर है। करेंटी गांव का बाईपास 1.8 किलोमीटर का बनाया जायेगा। सड़क को सात मीटर चौड़ी किया जायेगा। बता दे कि सांसद विनोद सोनकर की मांग पर प्रदेश सरकार ने करेंटी एवं शहजादपुर के बीच गंगा पुल का निर्माण कराया गया है। पुल बन जाने के बाद रास्ता सकरा होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जनसमस्याओं को देखते हुए सांसद सोनकर ने कुंडा  बाईपास से करेंटी पुल तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनाने के साथ करेंटी गांव में बाईपास बनानेका प्रस्ताव दिया था। सांसद विनोद सोनकर के प्रयास से सरकार ने स्वीकृत देते हुए टोकन धनराशि जारी किया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.