Logo

हम सबका एक ही लक्ष्य : दिसम्बर, 2023 तक पाये शत – प्रतिशत प्रेरणा लक्ष्य : अनूप यादव डायट प्रवक्ता

 बेलखरनाथ धाम। हम सभी ने मिलकर  समग्र शिक्षा को बढावा देने के लिए बेसिक शिक्षा में प्रेरणा लक्ष्य को अंगीकार किया गया है,जुलाई माह की शिक्षक संकुल की मासिक बैठक, न्याय पंचायत फेनहा क्षेत्र के प्रा०वि० खभोर में हुई । जहां एआरपी डा० दिनेश वर्मा ने शिक्षक संकुल का मार्गदर्शन करते हुए प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए न्याय पंचायत के विद्यालय में होने वाले शैक्षणिक कार्य योजना पर विस्तृत जानकारी दिया।   डायट प्रवक्ता एवं बाबा बेलखरनाथ के मेण्टर  अनूप कुमार यादव ने नामांकन, बच्चों को पुस्तक वितरण, प्रेरणा लक्ष्य एवं तालिका के अनुसार पाठ योजना,पठन – पाठन और शिक्षण से सम्बन्धित मामलों पर चर्चा की साथ ही दिसम्बर,2023 तक प्रेरणा लक्ष्य हासिल करना मुख्य विजन बताया।   शिक्षक संकुल बैठक को  डा०विनोद त्रिपाठी-कांपा मधुपुर, अजीत कुमार-प्रधानाध्यापक,राजेन्द्र पटेल- प्रावि ताला,अवधेश प्रताप सिंह,राज बहादुर पटेल,प्रभात कुमार मिश्र, रामेन्द श्रीवास्तव, राजेश कुमार प्रभारी प्र०अ,राजेन्द्र प्रताप सिंह, वृन्दावन जी-चौखडा़,रेहाना बेगम प्र०अ० पूमावि खभोर,  रेखा सिंह, मेजबान अरुण कुमार पाल एवं स०अ० शिक्षिका सहित विजय कुमार आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.