Logo

भक्तों की सेवा से भगवान होते है खुश- केपी सिंह

ब्रह्म सुदृष्ट धाम में भक्तों को पिलाया गया नीबू शर्बत
समाजसेवियों के साथ अधिवक्ता व पुलिस महकमे के लोग रहे मौजूद
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)। सेवा परमो धर्म:, यह सूक्त वाक्य सनातन संस्कृति और संस्कार में शुमार रहा है। भूखे को भोजन, प्यासे को पानी और सोने के लिए खाट हमारे समाज के सेवा सहयोग की परंपरा में निहित है।इसी सोच के तहत चिलचिलाती धूप में समाजसेवियों ने ब्रह्म सुदृष्ट धाम में पहुंचे दर्शनार्थियों को नीबू शर्बत पिलाकर आशीर्वाद लिया है। क्षेत्र के विशेन पुर गांव में स्थित ब्रह्म सुदृष्ट धाम में प्रत्येक रविवार को मेला लगता है।भीषण गर्मी में भी यहां सुबह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।गांव के समाजसेवी के पी सिंह ने यहां नीबू शर्बत पिलाकर भक्तों को तृप्त किया है।उंन्होने कहा कि मान्यता है कि भक्त की सेवा से भगवान प्रसन्न होते हैं।इसी सोच के तहत मेले में आए भक्तों को शर्बत पिलाया जा रहा है।समाजसेवी महीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही भीषण गर्मी के चलते बीते पांच रविवार से मेले में पहुंचने वाले भक्तों को नीबू शर्बत सेवा दी जा रही है। उंन्होने बताया कि सेवा की प्रेरणा बबा महराज से ही मिली है।बबा महराज बड़े दयालु और जन कल्याण करने वाले देव तुल्य हैं।उनकी कृपा से ही यहां सब कुछ होता है।राज्य विधि अधिकारी उच्च न्यायालय अभिषेक तिवारी टिंकू ने सेवा अभियान में भागीदारी निभाई है।  थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय व चौकी प्रभारी जेवनियाँ बी के तिवारी ने भी समाजसेवी टीम के साथ शर्बत पिलाकर पुण्य लाभ लिया है। थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने कहा कि पेशे में जन सेवा हमारे एजेंडे में है, लेकिन भक्तों की सेवा हमारी सोच का हिस्सा है। मौके पर विकास तिवारी, महीप सिंह, राहुल शुक्ला, राजू पाण्डे, लाल सिंह, रवीन्द्र सिंह, संदीप सिंह, ब्रजेश सिंह, रतनेश सिंह, मनोज सिंह,शिव प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मुकेश सिंह, भोला सिंह सहित कई लोगों का सहयोग रहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.