दो अलग अलग गांवों से एक महिला एक पुरुष गायब रिपोर्ट दर्ज
मऊआइमा(प्रयागराज)। मऊआइमा क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों से एक महिला तथा एक पुरूष गायब हो गए हैं।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंचडीह निवासी सूरज कुमार पुत्र राजा राम का कहना है कि उनके पिता राजाराम (48) 16 जून को भांजी के घर तेलियरगंज गए। फिर ब्लाकब चौराहे पर उतरे उसके बाद से उनके पिता का कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।उधर प्रतापगढ़ के थाना देल्हूपुर के ग्राम श्रीनाथ का पूरा निवासी लल्लू राम पुत्र राम लाल का कहना है कि उनकी पुत्री सोनी देवी (30) की शादी मऊआइमा के ग्राम मदारी में हुई है। दामाद का स्वर्गवास सो चुका है। उनकी पुत्री सोनी 15 जून से ससुराल से गायब है। किसी अनहोनी से सहमे लल्लू राम ने मऊआइमा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी है।