पूरबनारा इंटर कालेज के पास मिला बुजुर्ग का शव
होलागढ़(प्रयागराज)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्द्रशेखर आजाद इंटर कालेज सभागंज पूरब नारा के पश्चिम बाग में रविवार को अपराह्न तीन बजे एक बुजुर्ग का शव देखा गया।ग्रामीणों ने शव देखा तो ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देखा तो शिनाख्त करने का बहुत प्रयास किया मगर देर शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी।लोगो ने आशंका व्यक्त किया कि सनसरिया का कहीं बेडिया तो नहीं है।वहां के प्रधान प्रतिनिधि और लोगों ने बताया कि गांव का नहीं है।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि उसके हांथ में हलकी चोट है। हांथ में एक कंगन व दाढ़ी रखा है।एक सर्ट, अंडरवियर व बरमूडा पहना है।थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर चीर घर भेज दिया।उधर ग्राम प्रधान संतोष चौरसिया की माने तो विक्षिप्त जैसा लग रहा है।