Logo

दो सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

लीलापुर-प्रतापगढ़। दो सगे भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म एवं एससीएसटी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज। स्थानीय थाना क्षेत्र के मिसिर म ऊ तेजगढ़ गांव निवासी श्याम लाल कोरी पुत्र जगदेव कोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीस जून को लगभग ग्यारह बजे गांव भोलानाथ शुक्ला व उनके  लड़के नीरज शुक्ला व धीरज शुक्ला व सदाशिव पुत्र भगवत प्रसाद ने मेरी पुत्री नीतू जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उसे बाथरुम में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किए जब मैं उनके परिजनों से शिकायत किया तो उनके परिजनों ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गालियां देते हुए खदेड़ लिया और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.